प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 6 जनवरी 2025, सोमवार समय: दोपहर 2:30 बजे स्थान: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच- कनुवान
ज्ञानदीप नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड इंडिया द्वारा बैंक अधिकारियों का सम्मान समारोह
भांवरकोल। ज्ञानदीप नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार ठाकुर ने 6 जनवरी 2025 को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच - कनुवान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री विकास कुमार शर्मा (ब्रांच मैनेजर), श्री संतोष रंजन (असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर), और श्री दीपक कुमार (ब्रांच कैशियर) सहित बैंक के अन्य सभी कर्मचारियों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की गई। समारोह में सभी बैंक कर्मचारी और सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि वे गाजीपुर जिले के गोविंदपुर मसोन में ज्ञानदीप जन कल्याण शिक्षण संस्था का संचालन कर रहे हैं, जो पिछले 14 वर्षों से उत्तर प्रदेश और संपूर्ण भारत में विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। इन गतिविधियों के माध्यम से समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सम्मान प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को सम्मानित करने की पहल
ज्ञानदीप नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड इंडिया के तहत विभिन्न विधाओं और कलाओं से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह पुरस्कार कार्यक्रम पूरी तरह से एक विशिष्ट निरीक्षण प्रक्रिया के तहत संचालित होता है, जिसमें संबंधित क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाता है।
श्री अमित कुमार ठाकुर ने यह भी बताया कि संगठन बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं और शिक्षा के क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। संगठन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट: www.gyandeepjssawards.org
Press Release
Date: January 6, 2025, Monday
Time: 2:30 PM
Venue: Union Bank of India, Branch - Kanuwan
Honor Ceremony for Bank Officials by Gyandeep National Excellence Award India
Bhanwarkol. Gyandeep National Excellence Award India, under the leadership of National President Mr. Amit Kumar Thakur, organized a grand honor ceremony on January 6, 2025, at Union Bank of India, Branch - Kanuwan. On this occasion, Mr. Vikas Kumar Sharma (Branch Manager), Mr. Santosh Ranjan (Assistant Branch Manager), and Mr. Deepak Kumar (Branch Cashier), along with other bank staff and associates, were honored. Certificates of appreciation and commendation were presented to recognize their outstanding services. The event witnessed the enthusiastic presence of all bank employees and members.
Speaking at the ceremony, Mr. Amit Kumar Thakur shared that he has been operating Gyandeep Jan Kalyan Shikshan Sanstha in Govindpur Mason, Ghazipur, for the past 14 years. The institution has been successfully conducting various social, educational, and public welfare programs across Uttar Pradesh and throughout India. Through these initiatives, numerous talents have been recognized, encouraged, and honored for their contributions to society.
A Nationwide Initiative to Honor Talents
Gyandeep National Excellence Award India is dedicated to encouraging and recognizing individuals and organizations from diverse fields and arts for their significant contributions. The award program is governed by a meticulous inspection process to identify and reward exceptional talents in various sectors.
Mr. Amit Kumar Thakur also highlighted the organization’s continuous efforts to support children in competitive exams and education. The aim is to inspire and guide the younger generation to achieve their goals.
For More Information:
Online Application: www.gyandeepjssawards.org